पुरोला, गैरसैण में मंगलवार को हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने मंगलवार को पुरोला बाजार में नारेबाजी कर मुख्यमंत्री मंत्री का पुतला दहन किया
कांग्रेसियों ने मंगलवार को पुरोला तिराहे पर भाजपा सरकार मुर्दाबाद ,मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गैरसैण में हुई लाठीचार्ज की कड़ी भर्त्सना करते हुए कांग्रेस के गढ़वाल मंडल एससी प्रकोष्ठ के प्रभारी दिनेश खत्री ने कहा कि भाजपा साशन में लोकतंत्र की हत्या हो रही है ।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध व प्रदर्शन आम जनता का सबसे बड़ा हथियार है लेकिन भाजपा का दमनचक्र बता रहा है कि उनका लोकतंत्र में विश्वास नही है व जनता के अधिकारो को दमन करके कुचलना चाह रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस साशन में कभी भी जनता के मौलिक अधिकारों का हनन नही हुआ है व सरकार जनता की हर मांग पर विचार करती थी लेकिन भाजपा दमन करके जनता की आवाज बन्द करना चाहती है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी व जनता कांग्रेस की सरकार बनाएगी ।
उन्होंने कहा कि भाजपा साशन में सरकारी नोकरी की भर्ती नही हो रही है जिस कारण बेरोजगारी बढ़ रही है, कांग्रेस की सरकार आएगी तो फिर से रोजगार के दरवाजे खुलेंगे व युवाओं को सड़कों पर नही उतरना पड़ेगा ।
इस मौके पर कांग्रेस के पुरोला ब्लाक अध्यक्ष किशन सिंह,दिनेश उनियाल, दिनेश खत्री,रेखा नोटियाल जोशी,प्रकाश कुमार,भरत लाल,विहारिलाल शाह आदि लोग शामिल थे

0 टिप्पणियाँ