पुरोला में बालिका इंटर कॉलेज की एनएसएस छात्राओं ने नशाखोरी के खिलाफ व पर्यावरण बचाने को लेकर निकाली रैली

 पुरोला, बालिका इंटर कॉलेज की एनएसएस छात्राओं ने नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुतियों से नशा बंदी के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को घर-घर जाकर सचेत किया और बताया कि आज की युवा पीढ़ी नशे की बढ़ती जा रही और अपना स्वर्णिम भविष्य अंधकार की ओर ले जा रहे हैं ।


बालिकाओं ने छाड़ा गांव में प्रत्येक घर में पहुंचकर लोगों को नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करने व समाज को नशे से दूर रहने की पहल पर काम करने की चेतना जगाई ।

वही एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी सरिता रावत व मीना देसवाल ने बताया कि बालिकाये समय-समय पर जनचेतना के कार्यों को करती रहती है जिससे समाज में जन जागृति बनी रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ