पुरोला, जहां एक ओर नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के प्रति उत्तरकाशी पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है तो वहीं दूसरी ओर आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में नशीले पदार्थों का करोबार करने वाले भी त्यौहारी सीजन के आड़ में अवैध शऱाब/स्मैक /अफीम की तस्करी कर रहें है।
जिस पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु मणिकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारी व साथ ही एस0ओ0जी0 टीम को भी इस ओर सतर्क दृष्टि रखते हुये संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में आज चौकी बाजार पुरोला थाना पुरोला पुलिस द्वारा पुरोला पेट्रोल पम्प के पास से संदिग्ध व्यक्तियों/वाहन/अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों की चैकिंग की जा रही थी।
चैकिंग के दौरान एक वाहन संख्या UA08D-5253 (IKON) जिसमे एक व्यक्ति सवार था को चैक किया गया तो उक्त वाहन से 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (Royal Stag) के बरामद किये गये।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर चौकी बाजार पुरोला थाना पुरोला पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करने पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
वाहन को थाने लाकर सीज किया गया।
इस दौरान गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर-थाना पुरोला, कानि0 वृजमोहन-थाना पुरोला, कानि0 मनवीर सिंह-थाना पुरोला, कानि0- कुंवर सिंह-थाना पुरोला उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि त्यौहार की आड़ में यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के अवैध कार्य करता हुआ पाया जाता तो उसपर शक्त कार्यवाही की जायेगी

0 टिप्पणियाँ