पुरोला, नागराज मंदिर में आज क्षेत्र के बुद्धिजीवियों की बैठक में 30 मई से 9 जून तक अष्टादश महापुराण यज्ञ कराने की तिथि तय हुई ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 18 मई को यज्ञ का ध्वजारोहण होगा वह क्षेत्र के इष्ट देवता ओडारू जखण्डी महाराज की अध्यक्षता में कपिल मुनि महाराज सहित क्षेत्र के समस्त देवी देवता बनाल पट्टी के इष्ट देवता राजा रघुनाथ महाराज मुख्य अतिथि देवता के रूप में यज्ञ में विराजमान रहेरहकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे ।
0 टिप्पणियाँ