अवैध अफीम की खेती मामले में 21 ग्रामीणों को जेल भेजा

 मोरी, राजस्व पुलिस ने मोरी ब्लॉक के फते पर्वत पट्टी के गांवो में अवैध अफीम की खेती करने के मामले में 21 ग्रामीणों को एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषी पाए जाने पर जेल भेज दिया है ।


बताते चले कि गत वर्ष उपजिलाधिकारी पुरोला आइएएस मनीष कुमार ने दो दर्जन टीमो का गठन कर अवैध अफीम की खेती को नष्ट कर दिया था । जिसमे राजस्व पुलिस ने हठवादी, सट्टा भीतरी,सेवा व खंडयासनी आदि गांवो के 21 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया था ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ