करड़ा गांव में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बुजुर्गों में दिख रहा है खासा उत्साह

 पुरोला, पुरोला विकासखंड के दर्जनों गांव में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र के आयु के बुजुर्गों के लिए टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं ।


जिनमें टीकाकरण के लिए बुजुर्गों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । टीकाकरण के लिए प्रशासन की टीम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग से एएनएम, आशा कार्यकर्ती व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती बुजुर्ग को घर से टीकाकरण केंद्र तक लाने में सराहनीय कार्य कर रही हैं , जिससे टीकाकरण के लिए बुजुर्गों में भारी उत्साह है ।



टीकाकरण अभियान में करड़ा गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में टीकाकरण केंद्र बनाया गया , जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का टीकाकरण जा रहा है, वही केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ बुजुर्गों को ग्राम प्रधान व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ