पुरोला, ब०ला०जु०राजकीय महाविद्यालय पुरोला का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर शानिवार को पूजा अर्चना के साथ महाविद्यालय परिसर में विधिवत प्रांरभ हुआ
क्रायक्रम अधिकारी फातिमा खान ने बताया कि इस बार कोविड19 के चलते शिविर का संचालन सुभह 10 बजे से सांय पाँच बजे तक होगा ।
उन्होंने बताया कि शिविर का संचालन महाविद्यालय परिसर व विधायलय के पास के कुरुड़ा गांव में होगा जहाँ महाविद्यालय के 68 स्वयंसेवक गांव व परिसर की साफ सफाई के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पर्यावरण, नाहमुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे शिविर के उद्धघाटन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश प्रसाद रतूड़ी,कृष्णदेव रतूड़ी,राजेन्द्र लाल आर्य,ग्राम प्रधान कुरुड़ा ममता देवी सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे


0 टिप्पणियाँ