पुरोला में कल से सुरु हो रहे रंवाई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले की तैयारी जोरों पर


 पुरोला, पौराणिक महत्व का रंवाई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले का कल इष्ट देवता राजा रघुनाथ ओडारु जखण्डी के द्वारा विधिवत उदघाटन करेंगे ।


नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने बताया कि मेले में कोविड नियमो के अनुपालन के मद्देनजर मेले में मास्क पहने व्यक्ति को ही आने की अनुमति होगी ।

बताते चले कि गत वर्ष पुरोला में बसन्तोत्सव मेले पर ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी थी व मेला स्थल खेल मैदान पुरोला दर्शकों से खचाखच भर रहता था ।

पिछले वर्ष मेले में जाने माने कलाकार व सेलेब्रिटीज़ जुबिन नोटियाल , नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण , रेशमा शाह सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ