उत्तरकाशी में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के अन्तर्गत श्री लक्ष्येश्ववर महादेव शाखा लक्ष्येश्ववर के अंतर्गत गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर इंटर कालेज में बाल निधि समर्पण अभियान किया गया ।
उत्तरकाशी नगर प्रचारक नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सम्पूर्ण देशभर में रामभक्तों से समर्पण लिया जा रहा है । इसी क्रम में नगर विशेष बाल निधि समर्पण अभियान किया गया हैं ।
जिसमें भगवान राम के आदर्श चरित्र , संस्कारों के साथ सहनशील व धैर्यवान ,दयालु स्वभाव, उनकी हर जाति, हर वर्ग के व्यक्तियों के साथ भगवान राम की मित्रता आदि बताया गया।
बच्चों से उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन मे उतारने का आग्रह भी किया गया । इसके बाद बच्चों ने अपना अंश दान श्री राम मंदिर के लिए दिया ।
इस मौके पर अभियान में लगें नगर प्रचारक नितीश कुमार , भागीराम जी , विजय पाल जी विपिन नौटियाल जी आदि स्वयंसेवक एवम बच्चें उपस्थित रहे ।



0 टिप्पणियाँ