पौंटी गांव में सुरु हुआ पेयजल पम्पिंग योजना का सर्वे, ग्राम प्रधान विनोदजैंतवाण ने जताया सरकार का आभार

हरीश डिमरी,

 बडकोट,  पौण्टी प्रधान विनोद जैंतवाण ने लंबे संघर्ष के बाद शाशन से स्वीकृत हुई ग्राम पंचायत के लिए पेयजल पम्पिंग योजना का सर्वे कार्य सुरु होने पर शासन का धन्यवाद जताया है ।

 उन्होंने कहा कि संघर्ष जरूर लम्बा था लेकिन संघर्ष की बाद मिली सफलता का फल भी मीठा है, उन्होंने कहा कि गांव की बढ़ती आबादी के लिये पेयजल समस्या विकराल हो चुकी थी व गर्मियों में ग्रामीणों को पानी के लिये बहुत भटकना पड़ता हैं ।


  उन्होंने उम्मीद जताई कि अब सर्वे कार्य सुरु हो जाने से जल्दी ही पेयजल योजना का काम सुरु होगा व ग्रामीणों की वर्षो की तपस्या के फलस्वरूप हर घर को पानी मिलेगा ।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ