पुरोला विकासखण्ड के बीएल0 जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रबार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से आपदा प्रबंधन पर आशा कार्यकार्तियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुभारम्भ हुवा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दशकों से स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रही आशा और फैसिलिटेटर हैं जिनको कि आपदाओं को देखते हुए जनमानस की आपदा काल मे सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में ब्लॉक समन्वयक कविता बर्तवाल ने बतौर प्रशिक्षक कहा कि आपदाएं कभी भी अचानक ही आती हैं जो बहुत बड़ी तबाही को अंजाम दे जाती हैं इसलिए आपदाओं को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से आशाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि आपदा काल मे वह कैसे जनमानस की सेवा कर सकें।
वंही ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश नौटियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि विकासखण्ड में 63 आशाएं व 4 आशा फैसिलिटेटर कार्यरत हैं जिनको तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन पर दो शिफ्ट में 12 से 17 फरवरी तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण कार्यक्रम में आशा फैसिलिटेटर गीता नौटियाल,मीना जोशी,बीना शाह,अंजना,सरोज उनियाल,कविता,सुचिता गैरोला,सूची,चन्द्रकला,बीना आदि आशाएं उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ