मोरी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख बचन सिंह पंवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित क्षेत्रपंचायत बैठक में मुख्य विभागों के जिला व व्लाक स्तरीय उच्चधिकारियों के न पंहुनें से जंहा प्रधानों,जिला व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बहिष्कार कर सदन व कार्यालय परिसर में हंगामा कर अधिकारियों पर मोरी क्षेत्र की उपेक्षा व मोरी क्षेत्र पंचायत बैठक को गंभीरता से न लेने का आरोप लगा बैठक का बहिष्कार करनें का निर्णय लिया।
बैठक में मौजूद जिला विकास अधिकारी बिमल कुमार ने सदन सदस्यों को अनुपस्थिति अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने,जबाव तलव करनें का आश्वासन दिया किंतु सदस्यों ने डीडीओ के सामने ही आक्रोश व्यक्त करते हुए बीडीसी का बहिष्कार करनें का एलान किया।
जिला पंचायत सदस्य अरूण रावत,मीना कुंवर अनिता रावत आदि ने आक्रोश व्यक्त कर बताया कि आजतक कमी भी मोरी क्षेत्र पंचायत बैठक में जिला एंव व्लाकस्तरीय विभागों के उच्चधिकारी सत्प्रतिशत
उपस्थित नहीं रहे जिस कारण गांव के प्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं को सदन में नहीं उठा पाते हैं।
प्रमुख बचन पंवार ने बताया कि बीडीसी बैठक में
लोक निमार्ण विभाग,पीएमजीएसवाई,सिंचाई खंड व
पशुपालन, खाध्य एंव रसद विभाग,बाल विकास,कृषि एंव भूमि संरक्षण,पर्यटन आदि मुख्य विभागों से कोई उच्चधिकारी बैठक में मौजूद नहीं थे तथा आक्रोशित
सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर हंगामा किया।
बैठक में खंड विकास अधिकारी पीआर सकलानी
तहसीलदार चमन सिंह,उधान अधिकारी डा0 रजनीश
जलसंस्थान ईई अमीतकुमार,एनके सिंह,ज्वालाप्रसाद
गौड,अनील रावत,एस सैलानी,एसएस रावत आदि मौजूद. थे।


0 टिप्पणियाँ