पुरोला, गोविन्द वन्य जीव विहार के कर्मचारी रबिन्द्र असवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में उनकी संवेदना शोकाकुल परिवार के साथ है ।
उन्होंने कहा कि मृतक रबिन्द्र के परिवार की ओ हर सम्भव आर्थिक मदद करेंगे , उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बातचीत करके मृतक रबिन्द्र को त्वरित न्याय दिलाने को कहा है ।
बताते चले कि आज सुबह से ही मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने पुरोला बाजार के तिराहे पर जाम लगा दिया था व मृतक को न्याय मिले बगर जाम खत्म करने से इनकार कर दिया था ।
मोके पर एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया व बाद में पार्क के उपनिदेशक कोमल सिंह ने ग्रामीणों के बीच देहरादून से आकर मृतक के आश्रित को आज से ही आउटसोर्सिंग से नोकरी देने का लिखित आदेश दिया ।
बाद में सीओ बडकोट के आस्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला, सीओ बडकोट ने मृतक को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है ।

0 टिप्पणियाँ