पुरोला, रंवाई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले का आज विधिवत उद्धघाटन कुमोला थोक के ईष्ट देवता राजा रघुनाथ ओडारु जखण्डी द्वारा किया गया ।
वर्षो से चली आ रही प्रथा के अनुसार हर वर्ष फांगुन माह की संक्रांति पर पुरोला बाजार की जातर आयोजित होती आ रही है ।
विगत वर्ष से अलग-अलग नामो से आयोजित होते आ रहे बसन्तोत्सव मेले का भी आयोजन बाजार की जातर के साथ सुरु किया गया व इस मेले के आयोजन की जिम्मेदारी नगर पंचायत पुरोला को दी गई ।
विगत वर्ष नगर पंचायत पुरोला द्वारा मेले को बहुत भव्य रूप दिया गया , इस वर्ष कोविड नियमो के अनुपालन को देखते हुए मेले के स्वरूप में परिवर्तन किया गया ।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने मेले में आये सैकड़ों लोगों के साथ मेला स्थल के प्रवेश द्वार पर पारंपरिक परिवेश में धुपियानो से राजा रघुनाथ की पूजा की, तत्पश्चात राजा रघुनाथ द्वारा मेले का विधिवत उद्धघाटन किया गया ।


0 टिप्पणियाँ