पुरोला, नित्य लगने वाला जाम आम जनता के साथ साथ अधिकारियों के लिये भी परेसानी का सबक बन गया है ।
जाम का आलम यह है कि आपातकालीन सेवा भी नित्य जाम में फंस रही है, नगर पंचायत पुरोला के अधिशासी अधिकारी शिव सिंह चौहान ने बताया कि जाम की गंभीरता को देखते हुए तहसील गेट के निकट निर्माणाधीन पार्किंग के अलावा बस अड्डा व अन्य पार्किंग बनाने पर भी कार्य किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि पेट्रोल पम्प के निकट बस अड्डा व छाड़ा खड्ड पर पार्किंग की डीपीआर तैयार की जा रही है । इसके अलावा नगर की नालियों को भी कबर किया जायेगा ।
0 टिप्पणियाँ