राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के मनोहर पंवार बने अध्यक्ष

 प्राथमिक शिक्षक संगठन के त्रिवार्षिक अधिवेशन में किया गया नई कार्यकारिणी का गठन।----निर्विरोध कार्यकारिणी का हुवा गठन।

पुरोला विकासखण्ड में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुद्धबार को त्रिवार्षिक अधिवेशन कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध कर मनोहर पंवार को अध्यक्ष,दलवीर सिंह रावत मंत्री व पूरण लाल सरियाल को कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। 


कार्यकारिणी का गठन चुनाव पर्यवेक्षक चैन सिंह चौहान,चुनाव अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि फूल सिंह चौहान की उपस्थिति में किया गया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोहर पंवार ने कहा कि कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध किया गया जिसके लिए मैं सभी शिक्षक साथियों का धन्यबाद ज्ञापित करता हूँ उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन हितों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।त्रिवार्षिक अधिवेशन में संगठन के जिलाध्यक्ष उदय सिंह बिष्ट,प्रांतीय कोषाध्यक्ष जनक सिंह,जिलामंत्री जयदेव राणा,डबल सिंह,पूर्व अध्यक्ष विनोद रतूड़ी,जयेन्द्र सिंह रावत,सुरेंद्र चौहान,महिदेव,शैलेन्द्री असवाल,कौशल्या बिजल्वाण,स्नेही पूजा,भजन सिंह रावत,राकेश खत्री आदि सैकड़ों अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ