भाजपा नेता अमीचन्द शाह ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर किया जनसंपर्क

 पुरोला, भाजपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष अमीचन्द शाह ने कल ढकाडा व कूफारा गांवो में जनसम्पर्क किया , जनसम्पर्क अभियान में उन्होंने जनता से आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को जिताने की अपील की ।


उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आमदनी दुगुनी करने के लिये प्रतिबद्ध है, किसानों के लिये 3 लाख तक के बिना ब्याज के ऋण सहकारी बैंकों के माध्यम से  दिये जा रहे हैं ।

उन्होंने किसानों से अपील की की वे शून्य ब्याज योजना का लाभ उठाएं व अपना व्यवसाय सुरु करे । उन्होंने कहा कि अगर किसी किसान को ऋण मिलने में कही अड़चन आ रही है तो वो सदैव उस किसान का सहयोग करने के लिये ततपर है ।


उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के ईष्ट देवता शिरगुल महाराज के पौराणिक मन्दिर के जीर्णोद्धार में उनसे जो भी सहयोग मांगा जाएगा वो बढ़चढ़कर योगदान देंगे ।

उन्होंने कहा कि शिरगुल महाराज की असीम कृपा हम सबके ऊपर है, उनका भव्य व दिव्य मन्दिर बने ऐसी जन जन की इच्छा है ।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पार्टी व संगठन के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए उन्हें पार्टी टिकट देगी ओर वे चुनाव जीतकर पुरोला का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

इस अवसर पर भगवान शर्मा, नेपाल सिंह, सुमन शर्मा, तालीराम शर्मा, दयाल शर्मा, माटुं जोशी,हुकमसिंह चौहान, जयदत्त , संजय शर्मा, संतराम शर्मा, प्रीतम सिंह, अमर सिंह, जयप्रकाश शर्मा, सरदार सिंह कैंतुरा, शुरबीर चौहान, माडूराम शर्मा, अरुण शर्मा, टीकाराम शर्मा व मजूद आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ