106 किसानों को बांटे गए 76 लाख 79 हजार के व्याज रहित कृषि ऋण के चेक

बृहद ऋण वितरण कार्यक्रम में किसानों को शून्य व्याज दर के कृषि ऋण चेक किये वितरित।

 पुरोला विकासखण्ड के सभागार में सनिबार को दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण शून्य ब्याज दर कृषि ऋण योजना के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक के तत्वावधान में किसानों को चेक बांटे गए। 


सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में एक महत्वपूर्ण योजना जिसमे किसानों की आय दुगनी करने,किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसान सम्मान निधि से लेकर,सस्ते दरों में उन्नत बीज,खाद आदि के साथ साथ किसानों को खेती-बाड़ी से जोड़े रखने एवम किसानी को आजीविका का मुख्य साधन बनाने के लिए सरकार की इस मुहिम के अंतर्गत किसानों को शून्य ब्याज दर पर एक लाख से 3 लाख रुपये तक के कृषि ऋण का वितरण शून्य ब्याज पर किया जा रहा। 


है कार्यक्रम में सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए एप्पल फेडरेशन के अध्यक्ष जगत सिंह चैहान,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अम्मी चंद शाह व भजपा जिलामंत्री सतेंद्र राणा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा

विज्ञापन

 कि किसानों के हितों में सरकार की अनेकों महत्वकांक्षी योजनाएं गतिमान हैं जिनके माध्यम से प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं,बिना ब्याज के इस कृषि ऋण वितरण का यही उद्देश्य है कि आसानी से किसानो को साहूकार के भारी भरकम ब्याज पर ऋण के बोझ से छुटकारा मिल सके व हर एक किसान अपने आप मे स्वाभिलम्बी बने और आत्मनिर्भर हो सके।


 कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्षा रीता पंवार,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा सहित उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी,बीडीओ टीएस रावत,जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक विश्वविजय सिंह, प्रदेश सहकारिता निदेशक के प्रतिनिधि बृजमोहन चौहान, चन्देली समिति के जगमोहन रावत,कमलनयन नौटियाल आदि अधिकारी कर्मचारी व सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ