पुरोला में विधायक राजकुमार के जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाया निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण कैम्प की छात्राओं ने

 धूम-धाम से मनाया विधायक का जन्मदिन।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व सैना भर्ती प्रशिक्षण केंद्र के युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन। 

पुरोला विधायक राजकुमार के 56 वें जन्मदिन पर सोमबार को खेल मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व सैना भर्ती प्रशिक्षण केंद्र में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही बालिकाओं व युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर धूम-धाम से मनाया।


जन्मदिन कार्यक्रम में जंहा केक काटकर विधायक को जन्मदिन की बधाई दी वंही देशभक्ति गीतों व रंवाई घाटी की संस्कृति ढोल;दमाऊ व रणसिंग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।निशुल्क सैना भर्ती प्रशिक्षण केंद्र के संस्थापक पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल ने विधायक को जन्मदिन की बधाई देने के साथ उनका धन्यबाद किया कि सैना प्रशिक्षण केंद्र के लिए जो उन्होंने युवाओं के लिए पोष्टिक आहार की व्यवस्था कर सहयोग दिया वह जनहित में है और उन्होंने पुलिस,व सैना की भर्ती की तैयारी कर रही बालिकाओं को भी इसी प्रकार का सहयोग देने की मांग की ।


वंही विधायक राजकुमार ने जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं और सैना भर्ती प्रशिक्षण ले रहे युवाओं का धन्यबाद कर हर सामाजिक व जनहित के कार्यों के लिए अपना हर संभव सहयोग देने का भरोशा दिया।कार्यक्रम में प्रशिक्षण केंद्र के संस्थापक राजेश सेमवाल, पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत , कमलेश नोटियाल, मोहब्बत सिंह नेगी,राजेश भंडारी,विहारी लाल शाह, धीरपार सिंह रावत,दिनेश चौहान,दीवान सिंह असवाल,सेवक राम गैरोला,  ,प्रकाश कुमार,मीना सेमवाल, दिनेश उनियाल ,अनिता,अम्बिका,सुंदर प्रेमी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ