पुरोला, कांग्रेस पार्टी की जिला महामंत्री रेखा नोटियाल जोशी ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा की गयी अशोभनीय टिप्पणी को अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय करार देते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि बंशीधर भगत की टिप्पणी अत्यंत शर्मनाक और निन्दनीय. है और महिलाओं के प्रति भाजपा की सोच को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है पर इस तरह से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कांग्रेस पार्टी की बरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष पर इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी करना घटिया सोच का शर्मनाक नतीजा है
उन्होंने कहा कि अपनी सरकार की जड़ें उखड़ते देख बंशीधर भगत मर्यादा भी भूल गए हैं व महिलाओं का सम्मान भूल गए ।
भगत के बयान से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका बंसीधर भगत का पुतला ।
पुरोला , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष डॉ0 श्रीमती इन्दिरा हृदेश के ऊपर उनके द्वारा जो अमर्यादित और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया उसके विरोध में आज नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयेंद्र रावत व ब्लॉक अध्यक्ष किशन सिंह रावत के नेतृत्व में आज मुख्य चौराहे में बंशीधर भगत का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष जयेंद्र रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस तरह का भाषा का प्रयोग करना निंदनीय है व देश की समस्त महिलाओं का अपमान है।
उन्होंने कहा कि उनके बयान से आज पूरा समाज शर्मसार है व इसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए ।
अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बिहारी लाल शाह ने कहा कि डॉ0 इंदिरा हृदयेश इस प्रदेश की वरिष्ठतम महिला हैं उनके द्वारा जो इस प्रदेश में विकास कार्य किए गए वह किसी से छुपा नहीं है । उनके प्रति इस तरह की भाषा का प्रयोग करना नारी शक्ति का अपमान है ।
उन्होंने "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का नारा देने वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बंशीधर भगत को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है ।
पुतला दहन में युवानेता नवनीत चौहान, देबेन्द्र सरियाल, उपी शर्मा, अमीन चौहान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकाश डबराल, बरिष्ठ नेता दिनेश खत्री, ब्लॉक महामंत्री कमलेश नोटियाल ,नारायणी चौहान सुलोचना देवी अत्री देवी, निर्मला देवी ,दिनेश उनियाल , आशीष नेगी, दीवान रावत , हरीश शाह, विकास हिमानी, अजय भारती ,सुभाष कुमार भगत राम सहित कई काँग्रेसी उपस्थित थे ।


0 टिप्पणियाँ