पुरोला, राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 में अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मन्दिर निर्माण हेतु समर्पण निधि के लिए सहयोग जुटाया ।
ट्रस्ट के कार्यकर्ता व मण्डल संग्रहकर्ता लोकेश उनियाल ने बताया कि लोगो मे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग करने हेतु उत्साह है । उन्होंने बताया कि वर्षो के संघर्ष व कानूनी लड़ाई के बाद अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का सपना साकार हो रहा है , उन्होंने कहा कि अयोध्या श्रीराम की जन्मभूमि है व करोडो हिंदुओ की आस्था का प्रतीक है ।
समर्पण निधी हेतु संग्रह टीम में चन्द्रकान्ता रावत, राहुल नोटियाल मण्डल उपाध्यक्ष बीजेपी पुरोला, विकास राणा, आचार्य लोकेश बडोनी, नगर कारवाँ अनुज असवाल, नगर प्रचारक गोविन्द , दिवाकर उनियाल आदि रामभक्त सामिल रहे ।



0 टिप्पणियाँ