पूर्व विधायक राजेश जुवांठा ने जगदम्बा क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट की उपविजेता टीम को पुरस्कार राशि के रूप में दिए 11 हजार

  पुरोला, जगदम्बा क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट की उपविजेता टीम को पूर्व विधायक राजेश जुवांठा द्वारा टूर्नामेंट की इनामी राशि 11 हजार रुपये दी गई, पूर्व विधायक की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि कुलदीप चौहान ने उप विजेता टीम को पुरस्कार राशि दी । 


जगदम्बा क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष कवीन्द्र रावत ने टूर्नामेंट में सहयोग करने के लिए पूर्व विधायक राजेश जुवांठा व बीजेपी ओबीसी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष नीरज राणा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खलाड़ी जाग माता से इनके ऊपर आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना की ।

विज्ञापन

जगदम्बा क्लब क्रिकेट के अध्यक्ष कवीन्द्र रावत ने टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले सभी लोगो का आभार जताया व सभी की उन्नति के लिए खलाड़ी जाग माता से आशीर्वाद मांगा ।

रोमांचक मुकाबले में कूफारा के नाम हुई ट्राफी

  रोमाचंक मैच में अंतिम ओबर की 5 वी बाल में छक्का मारकर कप्तान रिक्की शर्मा ने कूफारा को रंवाई क्लब पर जीत दर्ज करा कर जगदम्बा क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट खलाड़ी का खिताब जीता ।


इससे पूर्व रंवाई क्लब के कप्तान रणदेव ने टोंस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, रंवाई क्लब की टीम ने  निर्धारित 10 ओबर में 92 रन बनाया ।


वही कूफारा की टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए अपने 5 विकेट गंवा दिया , किन्तु लड़खड़ाती पारी को कप्तान रिक्की शर्मा ने संभाला, अंतिम ओबर की 5 वी बोल पर कूफारा को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे जिसपर कप्तान रिक्की शर्मा ने सानदार छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई ।

कप्तान रिक्की शर्मा को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि दिनेश खत्री ने विजेता टीम को ट्राफी व जगदम्बा क्लब द्वारा विजेता टीम के लिए निर्धारित 25 हजार रुपये का चैक दिया ।

टूर्नामेंट की रनर अप टीम रंवाई क्रिकेट क्लब के कप्तान रणदेव को पूर्व विधायक राजेश जुवांठा के प्रतिनिधि कुलदीप चौहान व जगदम्बा क्लब के अध्यक्ष कवीन्द्र रावत ने ट्राफी व 11 हजार का चेक दिया ।

मैन ऑफ दी सीरीज कूफारा टीम के सचिन को थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर द्वारा ट्राफी के रूप में एलसीडी दी गई ।

टूर्नामेंट के अंतिम दिन जगदम्बा क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे  फाइनल मैच के अम्पायर नेत्री ग्राम पंचायत के प्रधान योगेश रावत रहे ।

इस अवसर पर प्रदीप राणा, कुलदीप पँवार, जगमोहन रावत, रघुवीर, विनोद राणा, महिदेव असवाल, लखन चौहान , गौतम असवाल आदि उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ