उत्तराखंड पुलिस के जाबांजो ने अपनी जान की परवाह न करते हुए घायल अवस्था मे भी भाग रहे बदमाशों को धर दबोचा । इन जाबांजो को बधाई देते हुए जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि अदम्य साहस का परिचय देते हुये उप निरीक्षक सुमेर सिंह ने जिस प्रकार अपनी जान की प्रवाह किये बिना बदमाशों का मुकाबला किया, उसके लिए आज सम्पूर्ण उत्तराखंड को उनपर व उनके सहकर्मियों पर गर्व है ।
बिहार से गिरफ्तार कर बदमाशों को देहरादून ला रही थी पुलिस
दो इनामी बदमाशों को पुलिस बिहार से गिरफ्तार कर देहरादून ला रही थी लेकिन बरेली-मुरादाबाद रोड पर कोहरे की वजह से इनके वाहन का एक्सीडेंट हो गया। जिससे चालक को हल्की चोट आई, लेकिन सिपाही पदम गंभीर रूप से घायल हो गए। उप निरीक्षक सुमेर सिंह के सीने में भी चोट लगी थी। दोनों पुलिसकर्मियों को घायल देख बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उप निरीक्षक सुमेर सिंह ने घायल होने के बावजूद अपनी जान की परवाह न करते हुए हथकड़ी की रस्सी को अपने शरीर से लपेट लिया। बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच करीब आधे घण्टे तक हाथापाई होती रही, आखिर में पुलिस बदमाशों पर भारी पड़ी व बदमाशों को देहरादून लाने में सफल रही ।
![]() |
| विज्ञापन |
पुलिस टीम ने जिस अदम्य साहस के साथ कर्तव्य निर्वहन किया व विपरीत हालातो में बदमाशों को सकुशल देहरादून लाने में सफल हुए उसकी हर तरफ प्रसंसा हो रही है ।
जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने पुलिस टीम को राज्य के गौरव के एक नई पहचान दिलाने के लिये बधाई दी व कहा कि पुलिस टीम ने बड़े साहस व बहादुरी से कर्तव्य का निर्वहन किया जिसके लिए हम सबको इनपर गर्व है ।


0 टिप्पणियाँ