पुरोला, सेना भर्ती को कोटद्वार जा रहे 400 से जादा अभ्यर्थियों को अपनी तरफ से बस उपलब्ध करवाकर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने जो कार्य किया है उसकी हर तरफ प्रसंसा हो रही है ।
इस उल्लेखनीय कार्य मे जिस व्यक्ति का महत्वपूर्ण भूमिका है ओ हैं पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल, राजेश सेमवाल ने सेना से रिटायर होने के बाद सेना भर्ती के इच्छुक युवाओ के लिये मुफ्त प्रशिक्षण शिविर चला रखा है । शिविर में लगभग 150 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं ।
हरिमोहन नेगी का कहना था कि अक्सर राजनेता चुनाव में जनता के बीच जाते हैं जहाँ नेता गरीबी मिटाने की बात करते हैं, बेरोजगारी खत्म करने की बात करते हैं पर चुनाव खत्म होने के बाद न कोई गरीब की तरफ देखता है न कोई बेरोजगार की तरफ देखता है ओर न ही किसी बीमार की सुध ली जाती है ।
![]() |
| विज्ञापन |
उन्होंने कहा कि राजनेताओं द्वारा इस तरह की प्रवृत्तियों की बझह से समाज मे व्यापक गरीबी व बेरोजगारी फैल रही है क्योंकि राजनेताओं को तो इन मुद्दों पर भाषण देना होता है और वो भी केवल चुनाव के वक्त ।
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास यही रहता है कि वो जो कुछ भी समाज के प्रति करे उसका बेनिफिट पूरा का पूरा उसी को मिले जो उसका हकदार हैं ।
इस सम्बंध में जब हमने इन बसों में सवार अभ्यर्थियों से पूछा कि आपको कैसे लग रहा है तो कुछ का जवाब हैरानी करने वाला था, कुछ अभ्यर्थियों का तो कहना यही था कि अगर ये निशुल्क बस नहीं होती तो हमारा भर्ती के लिए जाना सम्भव ही नही था ।
अगर इन बसों में सवार गरीब तबको के बच्चो के लिये ये निशुल्क बस नही होती तो आर्मी में उनके भर्ती होने का सपना बिना प्रयास किये ही ध्वस्त हो जाता ।
यही बात मुझे नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी की अच्छी लगी कि जन सेवा दिल से करो व उसमें किसी आने वाले चुनाव की सम्भावना को न ढूंढकर दुसरो के लिये प्रेरणा बनो ।
निसन्देह नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी , उनका इस कार्य मे पूरा सहयोग करने वाले पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत व पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल ने जो कार्य किया है वो एक बहुत बड़ी पहल है वो ऐसे नेक कार्यो का अनुसरण जब जब होगा तब तब अच्छे दिन आएंगे ।


0 टिप्पणियाँ