जल संस्थान व जलनिगम के पंजीकृत ठेकेदारों की बैठक कल

 पुरोला, जल संस्थान व जलनिगम में पंजीकृत रंवाई घाटी के ठेकेदारों की आम बैठक कल पुरोला में आहूत की गई है ।


रंवाई घाटी ठेकेदार संघ के अध्यक्ष मदन नेगी ने प्रेसनोट के माध्यम से अवगत कराया है कि उक्त बैठक पहले 25 नवम्बर को आहूत की जानी थी जो कि जलनिगम उत्तरकाशी में होने वाले टेंडर प्रक्रिया की बजह से कल आहूत की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि बैठक में वही ठेकेदार ही वांछित होंगे जो अपने साथ दोनों विभागों में पंजीकरण का प्रमाणपत्र साथ लाएंगे ।

उन्होंने जल संस्थान व जल निगम में पंजीकृत सभी ठेकेदारों को बैठक में पहुंचने का अनुरोध किया है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ