चार शिक्षकों को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने डॉ भक्त दर्शन पुरस्कार से किया सम्मानित

 

  • मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दून विश्वविद्यालय में किया सम्मानित
  • छात्रों के लिए पूर्व कुलपति डा. डीएस रावत के नाम पर छात्रवृत्ति की घोषणा

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चार शिक्षकों को ‘‘डा. भक्त दर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया। जिन चार शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मोहन चन्द्र पाण्डेय को वाणिज्य एवं प्रबंधन, एमबी कालेज हल्द्वानी के एसोसिएट प्रोफेसर डा. शिव दत्त तिवारी को वनस्पति विज्ञान, पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के प्रो. (डा.) सतेन्द्र कुमार को साहित्य एवं प्रो. संजय कुमार को इतिहास के क्षेत्र में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।


दून विश्वविद्यालय में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह मे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हेमवती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. डीएस रावत के नाम पर विज्ञान, काॅमर्स, सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी छात्रवृत्ति की घोषणा की। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि डा. भक्त दर्शन ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सराहनीय कार्य किए। वे एक कुशल राजनीतिज्ञ, शिक्षक और सम्पादक थे। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने अहम योगदान दिया।
उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि अगले साल से डा. भक्त दर्शन पुरस्कार उनके जन्म दिवस पर 12 फरवरी को दिया जायेगा। जयहरीखाल डिग्री कालेज का नाम डा. भक्त दर्शन के नाम पर रखा गया है। पौड़ी में मुसेटी गांव में उनका स्मारक बनाया गया है। अब मुसेटी में डा. भक्त दर्शन द्वार बनाया जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी डिग्री कालेजों में 93 प्रतिशत फैकल्टी है। इसे जल्द शत प्रतिशत किया जायेगा। उच्च शिक्षा में चार लाख छात्रों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। जल्द की हर डिग्री कालेज में 4जी कनेक्टिविटी और वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। विधायक विनोद चमोली ने कहा कि डा. भक्त दर्शन का जीवन दर्शन व्यावहारिक, राजनीतिक सुचिता, पहाड़ के प्रति समर्पित रहा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कर्नल (डा.) डीपी डिमरी द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘उद्यमिता एवं हिमालय के प्रेरणादायक उद्यमी’’ का विमोचन भी किया। साथ ही दून विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया।
कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह रावत, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनन्द वर्द्धन, उच्च शिक्षा उन्नयन परिषद के उपाध्यक्ष बीएस बिष्ट, दीप्ति रावत भारद्वाज, दून विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके कर्नाटक, उच्च शिक्षा निदेशक डा. कुमकुम रौतेला, डा. भक्त दर्शन की पुत्रियां निर्मला नेगी एवं मीरा आदि उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ