जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने गांव-
गांव भ्रमण कर सुनी समस्या
-----श्रीकोट,सुनाली समेत नेत्री,करडा,चपटाडी गांव
छाडा,पुजेली में मातृशक्ति से की मुलाकात।
-----गांव-गांव में ढोल नगाड़ों से स्वागत,समस्याओं
के समाधान किया दिया भरोसा।
-----नेत्री में क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन प्रथम
पुरस्कार देने की घोषणा।
पुरोलाः-- जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने शनिवार व रविवार को अपने गृह प्रखंड पुरोला के हुडोली वार्ड समेत कमल सिरांई पटी करड़ा नेत्री,चपटाडी,खलाडी गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी साथ ही नेत्री गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटनकर विजेता टीम को प्रथमपुरस्कार देने की भी घोषणा की।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान महिलाओं,युवक मंगल दलों ने गांव गांव में ढोल नगाड़ों से दीपक विजल्वाण भव्य स्वागत किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण नें गांव में मातृशक्ति व युवाओं से गांव के क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन,रास्तों व पंचायत चौकों आदि समस्याओं को लेकर चर्चा कर गांव के चौमुखी विकास को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
विजल्वाण ने भ्रमण के दौरान क्षेत्र की आपदा से क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों,सडकों,पेयजल लाईनों,रास्तों के बारे में ग्रामीणों से चर्चा कर संबंधित अधिकारी के साथ बैठक कर समाधान करनें की बात कही।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने नेत्री गांव में युवा क्लब के क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कर बहार से आये खिलाड़ियों से आपसी सौहार्द्र,शांतिपूर्ण खेल भावनाओं के अनुरूप क्रिकेट खेलने की अपील कर विजेता टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की।
उन्होंने ने ग्रामीणों को चुनाव के दौरान महिलाओं व युवाओं से किये गये सभी वादों को पूरा करनें का भी भरोसा दिया।
विजल्वाण ने क्षेत्र के प्रसिद्ध पुजेली रघुनाथ मंदिर व नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत निमार्णधीन नागराज मंदिर प्रगति का जायजा ले आर्थिक संभव मदद आश्वासन दिया।
... भ्रमण में उनके साथ जगदीश गुसाईं ग्राम प्रधान अंकित रावत,जगमोहन रावत,दिनेश खत्री,पवन सिंह चौहान,नरेश बर्तवाल,मोहन राणा,सुमन राणा ,हरदेव रावत ,एडवोकेट विकास हिमानी,प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य व क्षेत्र जनप्रतिनिधि मौजूद थे।




0 टिप्पणियाँ