करड़ा व चपटाडी में ग्रामीणों ने किया दीपक बिजल्वाण का भव्य स्वागत

करड़ा व चपटाडी में ग्रामीणों ने किया दीपक बिजल्वाण का भव्य स्वागत

 हुडोली वार्ड(पुरोला विधानसभा) के करड़ा गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के आगमन पर ग्रामवासियों ने स्वागत कर, दिया अपार स्नेह और प्यार ।


इस दरमियाँ उन्होंने लोगों  की सार्वजनिक समस्याएं सुनी तथा एवम निश्चित ओर कम समय के अंतराल पर क्रमबद्ध तरीके से ग्रामीणों की मांगों पर शीघ्र कार्य निर्माण का आश्वासन दिया ।

   उन्होंने करड़ा गांव  द्वारा गत पंचायती चुनाव में अपना अपार  आशीर्वाद  देने हेतु आभार एवम धन्यवाद जताया, उन्होंने गांव की सार्वजनिक मांगों के अलावा हर वर्ग की हरसम्भव मदद हेतु ततपर रहने को कहा ।


इस अवसर पर जगदीश गुसाईं  ग्राम प्रधान अंकित रावत , ग्राम सयाना जगमोहन रावत , दिनेश खत्री ,पवन चौहान ज,नरेश बर्तवाल,जयमोहन राणा ज,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवम हमराही ग्रुप के साथी भी साथ मे रहे।।

चपटाडी में ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

जनसमस्याएं जानने ग्राम चपटाड़ी गांव पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को ग्रामीण ने अपने बीच पाकर हर्षित होकर भव्य स्वागत स्वागत किया ।


इस दौरान उन्होंने जनसमस्याएं जानकर शीघ्र ही उनके निराकरण की बात की तथा कुछ का तत्काल निराकरण किया, ।

दीपक बिजल्वाण ने गांव की मातृशक्ति ओर युवा एवम बुजुर्गों का धन्यवाद भी प्रेषित किया ।

इस अवसर पर  जगदीश गुसाईं , दिनेश खत्री ,सुमन राणा ,हरदेव रावत ,एडवोकेट विकास हिमानी ,ग्राम प्रधान  सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधिगण,हमराही परिवार के   सदस्य उपस्थित रहे


via Blogger https://ift.tt/3kIyG7D
November 01, 2020 at 04:12PM

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ