बडियार निवासी समाजसेवी कैलाश रावत ने बडियार में चरमराई स्वास्थ्य सेवाओ को लेकर सीएमओ डीपी जोशी को पत्र देकर बडियार में स्वास्थ्य कैम्प लगाने की मांग की

 उत्तरकाशी, बडियार क्षेत्र के गांवों की चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की खातिर बडियार निवासी समाजसेवी कैलास रावत ने सीएमओ डीपी जोशी से भेंटकर बडियार में फार्मासिस्ट व एएनएम की तैनाती की मांग की ।


उन्होंने सीएमओ से भेंटकर उन्हें बडियार की समस्याओं को लेकर एक पत्र दिया जिनपर समस्याओं को लेकर त्वरित समाधान की मांग की गई ।


कैलाश रावत ने नमोन्यूज़ से बातचीत में अवगत कराया कि सीएमओ डीपी जोशी ने उन्हें आस्वत किया है कि बडियार में शीघ्र ही स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ