आप को बड़ी सफलता, पुरोला विधानसभा के पोरा गांव में सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

 पुरोला 

पुरोला विधानसभा में आम जनता पार्टी को आज बड़ी सफलता मिली  ।

आप नेता हरिमोहन जुवांथा के जनसंपर्क अभियान के तहत आज पोरा गांव में दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।


अन्य पार्टियों को छोड़ आप की सदस्यता ग्रहण करने वाले अधिकतर लोगों का कहना था कि हमे आज तक सभी पार्टियों ने ठगा है , चुनाव के समय विकास का नारा देकर हमे लुभाते है लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद कोई हमारी सूद नही लेता है ।


इस अवसर पर आप नेता हरिमोहन जुवांथा ने कहा कि अब जनता समझ जानती है अब जनता नारो पर नही काम पर विश्वास करती है ।

उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी ओर जनता को बिजली, पानी, सड़क ,सिचाई व शिक्षा सम्बन्धी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा ।


आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालो में सुमित कूडियाल, उमेश थपलियाल , रितिक, लोचन, मनोहर, अमन भारती, विकास  बिजलवान, अजय भारती, विपिन कुमार ,  दिवाकर बडोनी, रीशू बडोनी व विभोर थपलियाल आदि सम्मिलित हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ