दुर्गेशलाल ने एसजेवीएन द्वारा मजदूरों के शोषण को लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी को पत्र लिखकर शोषण रोकने की अपील की
मोरी, पूर्व विधायक प्रत्याशी दुर्गेशलाल ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को पत्र लिखकर एसजेवीएन द्वारा मजदूरों पर दायर मुकदमे वापस लेने की अपील की ।
उन्होंने पत्र में मांग की है कि विगत 13 नवम्बर 2019 को जेपी कम्पनी में कार्यरत मजदूरों ने बेहतर सुविधाएं व न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर हड़ताल की थी ।
उस समय कम्पनी व प्रसासन ने आस्वाशन दिया था कि मजदूरों की जायज मांगो पर अमल होगा व किसी भी मजदूर पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होगी ।
लेकिन न मजदूरों की मांगें पूर्ण हुई ओर न ही काम से हटाए गए मजदूरों को वापस काम पर लिया गया ।
उन्होंने पत्र में लिखा कि कम्पनी के उच्चाधिकारियों द्वारा मजदूरों को धमकाया जा रहा है व मुकदमो की धमकी भी दी जा रही है ।
उन्होंने जिलाधिकारी से त्वरित संज्ञान लेकर कम्पनी द्वारा मजदूरों के शोषण रोकने की अपील की


0 टिप्पणियाँ