पुलिस को मिलेंगे हेलमेट, आम जनता को चालान से निजात दिलाने की जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की अनूठी पहल

 पुरोला, जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर के साथ बैठक कर 100 हेलमेट पुलिस को सौंपने की घोषणा की ।

ज्ञात हो कि पुरोला में दुपहिया वाहन चालकों के हो रहे नित्य चालान से आम जनता में व्यापक रोष है , इसी रोष के मद्देनजर जिलापंचायत अध्यक्ष ने पुलिस को 100 हेलमेट देने की घोषणा की ।


बैठक में पुरोला पुलिस द्वारा लिसा भंडार के पास पुलिस द्वारा चलाया जा रहे पुलिस सहायता केंद्र से आम जनता को हो रही भारी किल्लत का मामला भी उठा, जिस पर थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने उदारतापूर्वक विचार करने की बात कही ।

इस अवसर पर जानेमाने समाजसेवी दिनेश खत्री, जगदीश गुसांई, जिलापंचायत सदस्य सरोज रावत सहित आम जनता भी उपस्थित रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ