उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में समाज कल्याण, कृषि विभाग, बाल विकास, उद्यान विभाग, राजस्व विभाग ,ग्रामीण विकास व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों ने जनसमस्याएं का निराकरण किया ।
बहुउद्देश्यीय शिविर में ब्लॉक प्रमुख बच्चन पँवार व भाजपा युवामोर्चा महामंत्री बच्चन पँवार मौजूद रहे ।
बहुउद्देश्यीय शिविर में समाजकल्याण विभाग ने बृद्धावस्था पेंशन के 48, विधवा पेंशन के 32, किसान पेंशन के 56 व विकलांग पेंशन 9 फार्म सहित कुल 172 फार्म वितरित किये ।
बाल विकास विभाग ने नंदा गौरी योजना के 16 फार्म वितरित किए ।
उद्यान विभाग द्वारा 15 बागवानों के कार्ड बनाये ।
पंचायत राज विभाग ने 17 जन्म प्रमाण पत्र व 13 मृत्य प्रमाण पत्र बनाये ।
राजस्व विभाग ने 104 आय प्रमाण पत्र आवंटित किए ।
ग्राम्य विकास विभाग ने 75 बीपीएल कार्ड बनाये ।
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड - 19 के 85 सैम्पल लिए ।
via Blogger https://ift.tt/3oPlBvI
November 03, 2020 at 04:42PM

0 टिप्पणियाँ