जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने किया नेत्री गांव में युवाओ द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
, नेत्री हुडोली वार्ड (पुरोला) में प्रतिभागी सभी टीमों के युवाओं से मुख्य अतिथि दीपक बिजल्वाण ने युवाओं से सकारात्मकता ओर अनुशासन से खेलने की अपील करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया ।
उन्होंने प्रथम पुरस्कार की धनराशि खुद के स्तर से प्रदान की,इस अवसर पर ग्राम प्रधान योगेश रावत जी,पूर्व बीडीसी मेम्बर श्री हरदेव रावत जी,सामाजिक कार्यकर्ता सुमन राणा जी आदि तथा सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
via Blogger https://ift.tt/3oMczzC
November 01, 2020 at 01:09PM


0 टिप्पणियाँ