जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने शिवा क्लब रौंन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में युवाओ को टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर बधाई दी

जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने शिवा क्लब रौंन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में युवाओ को टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर बधाई दी
जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने शिवा क्लब रौंन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में युवाओ को टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर बधाई दी

 पुरोला शिवा क्लब रौन (रामासिराईं) द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण उपस्थित रहे ।


रौंन पहुंचने पर  ग्रामवासियों मातृशक्ति व युवाओ उनका ढोल बाजो व फूलो की वर्षा करके स्वागत किया ।


शिवा क्लब के अध्यक्ष नमन बिजल्वाण ने  उनका स्वागत  करते हुए कहा कि आज माटी के सपूत को सभी युवा वर्ग टूर्नामेंट में अपने बीच देखकर रोमांचित हो रहे है । उन्होंने कहा कि हमें इतनी खुसी हो रही है कि हम बयां नही कर पा रहे हैं ।


  जिला पंचायत अध्यक्ष  दीपक बिजल्वाण ने युवाओं को सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि जो भी गांव की मुख्य मांगें होंगी उन पर कार्य समयबद्ध तरीके से किया जाएगा ।


 उन्होंने विजेता टीमो को मिलने वाले पुरुस्कारों में से एक धनराशि खुद के स्तर से देने की बात कही,,साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों द्वारा  स्वागत हेतु  आभार जताया ।


via Blogger https://ift.tt/361gy2M
November 03, 2020 at 06:21PM
via Blogger https://ift.tt/3jNDwze
November 03, 2020 at 06:53PM

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ