पुरोला, अपने गृह क्षेत्र हुडोली वार्ड के भ्रमण व जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का आज छाड़ा गांव में ग्रामीणों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया ।
छाड़ा पहुंचने पर सर्वप्रथम उन्होंने पारम्परिक रीतिरिवाज व पूजा अर्चना के साथ निर्माणाधीन राजा रघुनाथ मन्दिर के आधार स्तम्भ को खड़ा किया ।
उनके स्वागत में बोलते हुए राजेन्द्र डबराल ने कहा कि आज हम सब अपने को धन्य मान रहे है, क्योंकि आजतक जिनको भी वोट दिया उन्होंने हमें छला, उन्होंने कहा कि दीपक बिजल्वाण पहले नेता हैं जिन्होंने हमसे वादा नही काम करके दिखाया है ।
उनके स्वागत में बोलते हुए दिनेश खत्री ने कहा कि स्वर्गीय बीएल जुवांथा के बाद आज पुरोला की जनता को ओ लाल मिला है जिसपर हमे गर्व है । उन्होंने कहा कि श्रीकोट गांव के 3 बच्चो को गोद लेकर दीपक ने एक मिशाल कायम की जो आजतक किसी नेता ने सोचा तक नही ।
उनके स्वागत में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी ने कहा कि दीपक बिजल्वाण ओ नेता हैं जो जातिवाद, भतीजावाद व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर केवल विकास की बात करता है ।
ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश गुसांई ने ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए कहा कि दीपक बिजल्वाण की जीत में छाड़ा गांव का बहुत बड़ा योगदान है । आप लोगो की तपस्या से आज दीपक बिजल्वाण जिलापंचायत अध्यक्ष है ।
ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए दीपक बिजल्वाण ने अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम मातृ शक्ति को नमन करते हुए कहा कि मैं आपका बेटा हु, आप लोगो ने मुझे बनाया है व आपके आशीर्वाद से आज मैं जिलापंचायत अध्यक्ष बना हु । आप लोगो का जब जब जो आदेश होगा उसका मैं तन मन व धन से पालन करूंगा ।
उनके स्वागत में इंजीनियर सुबास डोरियाल ने कहा कि उनके गांव की पानी की विकट समस्या है, अगर आप हमारी पानी की समस्या को हल कर देंगे तो हम जीवन भर आपके ऋणी रहेंगे ।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान जबर लाल, दीपेन्द्र कोहली पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उत्तरकाशी, प्रकाश डबराल, अंकुश भंडारी, एडवोकेट विकास हिमानी, जगदीश हिमानी, भरत लाल व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
via Blogger https://ift.tt/35Xa7O2
November 02, 2020 at 12:05PM



0 टिप्पणियाँ