42 वे शाक्या ठींंचेन जी गुरुजी के आज पुरोला पहुंचने पर खम्पा भोटिया समुदाय ने बड़े हर्षोल्लास के साथ पारम्परिक रीति रिवाज से स्वागत किया ।
पुरोला खम्पा समुदाय ने सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए बारी बारी से 42 वे शाक्या ठींंचेन जी के दर्शन किये ।
उनके दर्शनार्थ पहुंचे सैकड़ों भक्तो को आशीर्वाद देते उन्होंने कहा कि संसार मे जाती नाम का कोई धर्म नही है, सबसे बड़ा धर्म मानवता है , उन्होंने कहा कि मनुष्य के भीतर प्राणी मात्र के लिए दया होनी चाहिए ।
इस अवसर पर अंगोड़ा में ग्रामीणों ने खम्पा बनाने के लिये अनुमति मांगी , खम्पा के लिए चोम्बे ने अपनी माताजी के नाम से जमीन दान की ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान घुणडाडा अनिता , जानेमाने समाजसेवी व राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि दिनेश खत्री, पूर्व प्रधान श्रीकोट ज्ञान सिंह, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार में विशेष सलाहकार डॉक्टर एम के ओतानी , डॉक्टर गुरुदयाल नेगी ,धर्म सिंह, कर्मा , अजय सिंह, सोनम छिरिंग , गौरव सौरभ एवम समस्त ग्राम वासी घुणडाडा उपस्थिति रहे ।
via Blogger https://ift.tt/3kVV8KL
November 04, 2020 at 12:24PM


0 टिप्पणियाँ