पुरोला के अंगोड़ा गांव में 42 वें शाक्या गुरु ठिंछेंन ने मंदिर भूमि पूजन कर सैकड़ों भोटिया समाज के लोगों को आशीर्वाद
पुरोला।----शाक्या गुरु ठिंछेंन ने निर्माणाधीन खम्पा (मंदिर) का भूमि पूजन किया
-खम्पा निर्माण हेतु भोटिया समाज के ग्रामीणों ने भूमि दान की
-42 वें शाक्या गुरु ठिंछेंन के दर्शनों को भोटिया समुदाय के सैकड़ों लोग आशीर्वाद लेने पहुंचे । पुरोला के अंगोड़ा गांव में 42 वें शाक्या गुरु ठिंछेंन ने मंदिर खम्पा की भूमि पूजन कर सैकड़ों भोटिया समाज के लोगों को आशीर्वाद दिया।
कोरोना महामारी एवम कोविड-19 आचारसंहिता का पालन करते हुए शाक्या केंद्र देहरादून के 42 वें गुरु की मौजूदगी में भोटिया समाज के लोगों ने अपने अंगोड़ा गांव में पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया।
भूमि पूजन अवसर पर धर्म गुरु ने भोटिया समाज के सभी लोगों से जाति, धर्म से ऊपर उठकर सबसे बड़े मानव धर्म का पालन करने की अपील की,उन्होंने कहा कि मनुष्य दुनिया का सर्वश्रेष्ठ जीव है व प्राणी मात्र पर दया करने के लिए ही मानव धर्म का जन्म हुआ है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनीता ने बताया कि अंगोड़ा गांव में भोटिया समुदाय के ज्ञान सिंह, संजय,राम सिंह आदि ने मंदिर निर्माण के लिए निशुल्क भूमि दान किया है जिसका आज शाक्या धर्मगुरु ठिंछेंन ने पारंपरिक रीतिरिवाज के साथ भूमि पूजन किया ।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध एवं सोसल डिस्टनसिंग कस पालन करते हुये शाक्य गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि दिनेश खत्री,संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार में विशेष सलाहकार डॉ एम0के0ओथानी, ज्ञान सिंह नेगी,धर्म सिंह कर्मा,अजय कर्मा,तेछूंनमे,डॉ गुरुदयाल नेगी,सोनम छिरिंग, सन्तोषबाला आदि मौजूद थे।
via Blogger https://ift.tt/3697xVw
November 04, 2020 at 03:51PM
via Blogger https://ift.tt/362mU1Q
November 04, 2020 at 03:53PM

0 टिप्पणियाँ