नरेश बंसल बने राज्यसभा उम्मीदवार, बहुगुणा हुए नाउम्मीद

 देहरादून , पूरे उत्तराखंड को जिसका इंतजार था उसका फैसला भाजपा हाईकमान ने कर दिया । 

पार्टी ने नरेश बंसल को राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर सपष्ट संदेश दे दिया है कि जनता के बीच लोकप्रियता से जादा संगठन के लिए काम करने वालो को ही पार्टी आगे बढ़ाएगी ।


पार्टी हाईकमान ने उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड के उमीदवारों की सूची जारी करते हुए आज नरेश बंसल को उम्मीदवार बनाया ।

कहि खुशी तो कही गम 

जनता के बीच काम करने वाले कार्यकर्ताओ में गम है तो संगठन में काम करनेवाले कार्यकर्ता खुसी मना रहे । 


नरेश बंसल को राज्सभा उम्मीदवार बनने पर प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ