अवैध रूप से प्रदेश के अन्दर घुसने का प्रयास करते हैं, चाहे नशा माफिया हो, खनन माफिया हो, वन माफिया, इनके खिलाफ एक होकर हमें लड़ना है

अवैध रूप से प्रदेश के अन्दर घुसने का प्रयास करते हैं, चाहे नशा माफिया हो, खनन माफिया हो, वन माफिया, इनके खिलाफ एक होकर हमें लड़ना है
अवैध रूप से प्रदेश के अन्दर घुसने का प्रयास करते हैं, चाहे नशा माफिया हो, खनन माफिया हो, वन माफिया, इनके खिलाफ एक होकर हमें लड़ना है

 

  • मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित रैतिक परेड में किया प्रतिभाग

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के लिए लंबा संघर्ष किया। आजादी के बाद उन्होंने मजबूत इच्छा शक्ति से देश की रियासतों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया।
मुख्यमंत्री रावत ने शनिवार को पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित रैतिक परेड में प्रतिभाग किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की जरूरत है। जो माफिया तंत्र अवैध रूप से प्रदेश के अन्दर घुसने का प्रयास करते हैं, चाहे नशा माफिया हो, खनन माफिया हो, वन माफिया, इनके खिलाफ एक होकर हमें लड़ना है। राज्य सरकार माफिया तंत्र से मुक्ति के लिए संकल्पबद्ध है।
पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका रही और अनेक रियासतों का विलय कर उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष में उत्तराखंड पुलिस द्वारा 21 से 31 अक्टूबर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए।
मुख्यमंत्री ने पोखरी थाना को सर्वश्रेष्ठ थाना चयनित होने पर ट्राफी एवं एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। पुलिस के अधिकारियों को अग्निशमन के क्षेत्र में विशिष्ट पदक तथा सेवा पदक, उत्कृष्ट विवेचना एवं उत्कृष्ट अनावरण के पदकों से सम्मानित किया।


via Blogger https://ift.tt/3jNhNr0
October 31, 2020 at 03:38PM
via Blogger https://ift.tt/3jIkSc4
October 31, 2020 at 03:53PM

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ