पुरोला सभासद धनबीरी चौहान दिव्यांग शिविर में कर रही हैं दिव्यांगों की मदद , कहा नर सेवा नारायण सेवा।
पुरोला सभासद धनबीरी चौहान दिव्यांग शिविर में कर रही हैं दिव्यांगों की मदद , कहा नर सेवा नारायण सेवा।पुरोला, दिव्यांगों के लिए आज खेल मैदान में शिविर का आयोजन किया गया , शिविर में आंख व हड्डी के विशेषज्ञ डॉक्टर तो पहुंचे मगर मानसिक रोगियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर न पहुंचने की बजह से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा ।
बडियार निवासी कैलाश रावत ने बताया कि बडियार दुर्गम है व सड़क से लगभग 12 किमी दूर होने से वहां के विकलांगो के लिए शिविर का आयोजन बडियार में ही लगना चाहिए, तभी इस शिविर की सार्थकता सिद्ध होगी ।
नगर सभासद धनबीरी चौहान विकलांगो को शिविर तक पहुंचाने में कर रही है मदद ।
खेल मैदान तक विकलांगो को पहुंचाने व उनकी कार्यवाही में वार्ड मेम्बर धनबीरी चौहान मदद कर रही है, उन्होंने कहा कि प्रसासन को ये कैम्प तहसील या अस्पताल में लगाना चाहिए था, जिससे विकलांगो को अव्यवस्था का शिकार न होना पड़ता ।
पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल ने अपने घर मे किया डॉक्टरों के बैठने की व्यवस्था ।
शिविर की अव्यवस्था का आलम ये रहा कि पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल ने विशेषज्ञ डॉक्टरों के बैठने की व्यवस्था अपने घर पर की । राजेश सेमवाल का घर शिविर स्थल से 500 मीटर दूर है , विकलांग एक बार शिविर स्थल पर पर्ची बना रहे हैं व उसके बाद राजेश सेमवाल के घर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों के पास पहुंच रहे हैं
।
पूर्वसैनिक राजेश सेमवाल ने बताया कि सेवा ही उनका धर्म है, मुझे आज विकलांगो की सेवा करने का मौका मिला ये मेरा सौभाग्य है ।



0 टिप्पणियाँ