उत्तराखंड संवैधानिक सरंक्षण मंच सयोंजक दौलत कुवंर व अध्यक्ष सुवर्दन शाह के नेतृत्व में शिष्टमंडल करेगा हाल ही में आईएस परीक्षा पास करने वाली सृष्टि को ।
आज उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच अध्यक्ष एग्जीक्यूटिव् समिति पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त सुवर्दन शाह की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई इस मीटिंग में बोक्सा जनजाति समाज के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल ने मंच की सदस्यता ली ।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुवर्दन शाह ने उनको उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच का संरक्षक नियुक्त किया उसके बाद मीटिंग में प्रस्ताव लाया गया 6 महीने के अंदर पूरे उत्तराखंड में 1000000 दस लाख सदस्य उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच में जोड़े जाएंगे ।
कुमाऊं मंडल सदस्यता अभियान के प्रभारी मनोज कुमार आर्य को नियुक्त किया गया गढ़वाल मंडल सदस्यता के प्रभारी लक्ष्मी शर्मा उत्तराखंड आंदोलनकारी को नियुक्त किया गया ।
सदस्यता अभियान आज से शुरू किया गया हाल हाल ही में जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर की बेटी ने आईएएस परीक्षा पास की, सृष्टि की कामयाबी पर 2 नवंबर 2020 को मंच का शिष्टमंडल पूर्व आईएएस राज्य निर्वाचन आयुक्त सुवर्दन शाह एवं दौलत कुवर प्रदेश संयोजक के साथ जाकर सृष्टि को सम्मानित करने नेवी गांव जाकर सम्मानित करेगे ।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित संरक्षक दर्शन लाल, प्रदेश सह संयोजक स्वराज चौहान, प्रमुख विधिक सलाहकार अमीत आहलूवालिया, प्रदेश महासचिव सादिक हसन ,प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन सचिव जीवन सिंह, प्रदेश सचिव एग्जीक्यूटिव समिति टी0सी0 माथुर आदि उपस्थित रहे ।
via Blogger https://ift.tt/3e8LAJA
October 30, 2020 at 06:26PM
via Blogger https://ift.tt/37WlB6Y
October 30, 2020 at 06:53PM


0 टिप्पणियाँ