देहरादून। गोरखा समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को जौ, दही एवं चावल का टीका लगाकर उनके साथ दशहरा पर्व मनाया। गोरखा समाज द्वारा दशहरा पर्व पांच दिन तक मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने गोरखा समाज के लोगों को दशहरा और शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि त्योहार सभी के जीवन में उमंग और खुशियां लेकर आए।
इस अवसर पर गोरखा कल्याण परिषद् के अध्यक्ष टीडी भूटिया, गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष सूर्य विक्रम शाही, गोरखा सुधार सभा के अध्यक्ष पदम थापा, टेकू थापा, मीनू क्षेत्री, ज्योति कोटिया और प्रभा शाह, आदि उपस्थित थे।
via Blogger https://ift.tt/35QHsdk
October 30, 2020 at 03:53PM


0 टिप्पणियाँ