इस राज्य में कोरोना से हुई पहली मौत से दहसत में लोग
-
मिजोरम में कोरोना संक्रमण के 2656 केस आए
-
वर्तमान में 417 ऐक्टिव केस
विज्ञापन नोकरी नही रोजगार पैदा करो रोहित चौहान
Add caption
नई दिल्ली, एजेंसी। मिजोरम में कोविड-19 से बुधवार को पहली मौत हुई है। कोरोना से हुई मौत ने मिजोराम के लोगों को डरा दिया है। मिजोरम में अभी भी कई जगह पर पूरा लॉकडाउन लागू है।
मिजोरम में कोरोना संक्रमण के अब तक 2656 केस आए, जिनमें से 2238 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 417 ऐक्टिव केस हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना से पहली मौत हुई है। कोरोना संक्रमित 66 वर्षीय एक व्यक्ति ने आइजोल में एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसका 10 दिनों से राजकीय जोराम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। डाक्टरों के अनुसार इस व्यक्ति को दिल की बीमारी के साथ दूसरे भी कॉम्लिकेशंस थे, इसलिए उसकी मौत हो गई।
मिजोरम में कोरोना संक्रमण का पहला केस 24 मार्च को 52 वर्षीय पादरी के रुप में सामने आया था। पादरी नीदरलैंड से लौटे थे। उनका 45 दिन तक अस्पताल में इलाज चला था।
via Blogger https://ift.tt/2HHuztR
October 29, 2020 at 10:35AM
via Blogger https://ift.tt/2HDh7aW
October 29, 2020 at 12:53PM
0 टिप्पणियाँ