प्राइमरी में टीचरों की भर्ती का रास्ता साफ
देहरादून। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने सोमवार को निदेशक विद्यालयी शिक्षा को 2018 में राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यपाकों की भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू के निर्देश दिए हैं।
विद्यालयी शिक्षा विभाग ने वर्ष 2018 में अलग-अलग जिलों में कुल 625 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। इनमें अधिकतर पद बैकलाग के थे। लेकिन, कुछ अभ्यर्थियों के हाईकोर्ट में जाने के कारण यह भर्ती प्रक्रिया लटक गई। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दी थी।
इसी क्रम में सोमवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शिक्षा निदेशक को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। हालांकि आदेश में कहा गया है कि भर्ती प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय हाईकोर्ट का होगा। अपर निदेशक ने बीएस रावत ने इसकी पुष्टि की है।
via Blogger https://ift.tt/3kA5m36
October 26, 2020 at 06:47PM
via Blogger https://ift.tt/3mlgmSv
October 26, 2020 at 06:53PM

0 टिप्पणियाँ