हरीश डिमरी बडकोट
बडकोट में आयोजित दिव्यांग शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे दिव्यांग जनों को विशेषज्ञ डॉक्टरों के शिविर में आने के कारण बैरंग लौटना पड़ा ।
शिविर में जहां सभी निर्देशित विभागों के जिम्मेदार कर्मी पहुंचे लेकिन शिविर को सबसे अधिक जरूरत थी स्वास्थ्य विशेषज्ञयो की वे नही पहुंचे।
इस वजह से न तो दिव्यांगजनों के चिकित्सा प्रमाण पत्र बन पाए और न ही यूडीआईडी कार्ड। फिर क्या था दूर दराज से आये दिव्यांगजनों को बगैर प्रमाणपत्रों के बैरंग लौटना पड़ा।
शिविर में मौजूद राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेंद्र सिंह रावत,जिला दिव्यांग सलाहकार समिति की सदस्य विजय लक्ष्मी जोशी,अध्यक्ष उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तीकरण एसोसिएशन भूपेंद्र भाटिया समेत जयेंद्र बिष्ट,राजा बिष्ट,खुशवंत रावत व आमोद चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शिविर में चिकित्सको के न पहुंचने के लिये जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।
via Blogger https://ift.tt/37MHTbl
October 26, 2020 at 08:29PM


0 टिप्पणियाँ