20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

देहरादून ,ऑपरेशन सत्य" के अन्तर्गत 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


थानाध्यक्ष कालसी द्वारा थाना क्षेत्र में ऑपरेशन सत्य को सफल बनाने हेतु मीटिंग लेने व अवैध मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर *वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर* क्षेत्र में रवाना किया गया ।


इसी क्रम मे गठित टीम द्वारा शुक्रवार को थाना क्षेत्र जामनश्रोत तिराहे से एक व्यक्ति को *20 लीटर कच्ची* शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालसी पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया ।

आरोपी ने अपनी पहचान खेमा सिंह पुत्र हरिसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जामनश्रोत थाना कालसी जनपद देहरादून बताया हैl 


पुलिस टीम में कॉन्सटेबल दिनेश चंद,  H.G  जसवीर शामिल रहेl


via Blogger https://ift.tt/34DZf8q
October 30, 2020 at 08:57PM

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ