पुरानी पेंशन बहाल मोर्चा के समर्थन में प्रधान पौंटी विनोद जैंतवाण प्रधान मंत्री नरेंन्द्र मोदी को लिखा पत्र
बडकोट हरीश डिमरी
नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पौन्टी प्रधान विनोद जैन्तवाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस)के सदस्यों की मांग पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में ग्राम पंचायत पौन्टी प्रधान विनोद जैन्वाण ने कहा है कि गुरुदेव रावत जिला अध्यक्ष पुरानी पेंशन आंदोलन द्वारा उनको दिए गए एक पत्र में कहा गया है कि एक अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल नहीं किया गया है, जबकि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए हितकारी नहीं है, इस योजना के तहत कर्मचारियों का सेवानिवृति के बाद भविष्य प्रभावित होगा। ग्राम प्रधान ने पत्र में मांग की है कि राज्य में कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रखने व अब्यवस्थाओं से बचने के लिए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत शामिल किया जाय।

0 टिप्पणियाँ