पुरोला के महानायक शुरबीर सिंह चौहान का आकस्मिक निधन , जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने शोक जताते हुए कहा आज पुरोला को बहुत बड़ी छति हुई है जिसकी भरपाई नही हो सकती ।

 पुरोला, 

राज्य आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व पुरोला की राजनीति के पुरोधा पुरूष शुरबीर सिंह चौहान का आज देहरादून में निधन हो गया ।


उनके निधन से जहां परिवार के लोग सदमे है वही पुरोला का आमजनमानस सदमे है ।

पुरोला के ग्राम प्रधान रहते हुये जहां उन्होंने अनेक विकास कार्य किये वही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए खेती बाड़ी में तरह तरह के प्रयोग किये ।

आज उनके दिवंगत होने से किसानों के साथ हर तबके को अमूल्य छति हुई है ।

जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने दिवंगत आत्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज पुरोला को एक बड़ी छति हुई जिसकी भरपाई नही हो सकती है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ