साल्ड गांव में बॉलीबॉल ओपन ट्रॉफी का उद्घाटन किया पूर्व विधायक सजवाण ने।

साल्ड गांव में बॉलीबॉल ओपन ट्रॉफी का उद्घाटन किया पूर्व विधायक सजवाण ने।

 दिलीप प्रभात

उत्तरकाशी


वरुणाघाटी के प्रमुख केंद्र साल्ड गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में स्व० रणवीर सिंह राणा की पुण्य स्मृति में "राणा ब्रदर्स बॉलीबॉल ओपन ट्रॉफी" की 33वीं वर्षगांठ पर बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण जी द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता में सम्मिलित खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने पहुंचे पूर्व विधायक सजवाण जी ने खेल को जीवन का मुख्य हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि आज के इस डिजिटल दौर में खेल प्रतियोगिताएं मानसिक रूप से मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते है।  उन्होंने स्व०रणवीर सिंह राणा को भी याद करते हुए कहा कि उनकी कमी हमे हमेशा खलेगी। मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की अनेक समस्याओं को सुनकर हर संभव मदद का भरोषा दिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, ग्राम प्रधान साल्ड  संजू नेगी,  क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन नेगी , प्रधान बसूँगा योगेंद्र बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंशाराम नौटियाल, सूर्यबल्लभ नौटियाल, रमेश नेगी, सहित बॉलीबॉल समिति के समस्त पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।


via Blogger https://ift.tt/30c5opE
September 28, 2020 at 12:30PM

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ